जौनपुर। नर्स की आत्महत्या मामले में आरोपी डॉक्टर का डीएनए टेस्ट होगा। पुलिस मंगलवार को डाक्टर को जिला अस्पताल ले कर आई। डॉक्टर का मेडिकल कराया गया और नाखुन व बाल का सैम्पल भी लिया गया।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के बुढूपुर गांव निवासी 20 वर्षीय एक युवती शाहगंज सुल्तानपुर रोड पर धर्मकांटा के पास स्थित न्यू राज किशोर हास्पिटल में नर्स की नौकरी करती थी। अस्पताल का संचालक डाक्टर विशाल ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुराचार किया। दुराचार से आहत युवती फांसी लगा ली। गले में सुसाइट नोट भी लटकायी थी। पुलिस ने उसी के आधार पर डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को डाक्टर को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी एस ओ प्रेम सिह ने बताया कि आरोपी डाक्टर विशाल को पकड कर और मेडिकल कराकर चालान न्यायालय भेज दिया गया। उघर जिला अस्पताल में आरोपी डाक्टर के बाल, नाखुन का सैम्पल लिया गया। डाक्टर को देखने के लिए जिला अस्पताल में काफी भीड़ एकत्र हो गयी थी। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें