जौनपुर। वाराणसी-प्रतापगढ़ लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रहे वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जंघई जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी तीर्थराज (60) बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करने के लिए जैसे ही घुसा की अचानक हार्न देते हुए मालगाड़ी चल दी। वह घबरा कर बाहर निकलने का प्रयास करने लगा, लेकिन सफल नहीं हो सका तथा ट्रेन से कटकर कई टुकड़े में बंट गया। घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक रामबली राम ने जंघई जीआरपी को दी। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें