गाजीपुर। जिले में नियुक्त शिक्षकों के संबंध में जांच के लिए शासन की ओर से एडीएम की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है। समिति की ओर से कार्यरत शिक्षकों के संबंध में गोपनीय जांच की जा रही है।
इसमें एक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय शाहपुर राजेश कुमार भारती की गोपनीय जांच की गई। इसमें प्राप्त सत्यापन आख्या के आधार पर उनका हाईस्कूल अंकपत्र कूटरचित पाया गया।
समिति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि राजेश कुमार भारती की नियुक्ति, नियुक्ति तिथि से निरस्त करते हुए कूटरचित अंक पत्र के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने के आरोप में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए अद्यतन भुगतान किए गए वेतन की वसूली सुनिश्चित करें।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि राजेश कुमार भारती को अद्यतन प्राप्त किए गए वेतन की वसूली के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) से आगणन मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी को उसके विरुद्ध संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें