अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक का इलाज के दौरान मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक का इलाज के दौरान मौत

जौनपुर। अलीगंज बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलिया पर शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ निवासी राजेश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मेरा बड़ा भाई कृष्णा यादव (25) जौनपुर गए थे। रात में वापस लौटते समय अलीगंज पुलिया के पास सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने