सहारनपुर। किसी भी शादी समारोह में नागिन डांस जरूर किया जाता है. सड़कों पर लोगों के द्वारा नागिन डांस करते हुए लोटपोट होने के वीडियो कई बार वायरल हुए हैं. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल एक महिला कोर्ट में नागिन डांस करने लगी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. यह महिला फर्श पर लेटकर डांस करते हुए नाग की तरह अपने हाथों से फन फैला रही है. बताया जा रहा है कि कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान ही यह महिला अचानक जमीन पर लेट गई और डांस करना शुरू कर दी.
कोर्ट ने महिला ने शुरू कर दिया नागिन डांस-VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. बताया जा रहा है कि यहां एक फैमिली कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला जमीन पर लेट गई और सांप की तरह आवाज निकालकर नागिन डांस करने लगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान यह महिला तेज आवाज में चिल्ला भी रही है, जिस वजह से वहां कई लोग इकट्ठा हो गए.
वहां मौजूद सभी लोगों के बीच वह महिला नागिन डांस करते हुए इधर-उधर जोर-जोर से अपना हाथ-पैर मारते भी नजर आ रही हैं. महिला बीच-बीच में अजीब सी आवाज भी निकाल रही थी. महिला की इस हरकत से पूरे कोर्ट रूम में अजीबोगरीब माहौल बन गया था.
जज और पुलिस के सामने करने लगी डांस
वहां मौजूद लोगों ने उस महिला को शांत करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका नागिन डांस करना बंद नहीं हुआ. वहां मौजूद जज, पुलिस सब महिला की इस हरकत पर दंग रह गए. इससे पहले आपने नागिन डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. कई बार तो नशे की हालत में लोग सड़कों पर नागिन डांस करते नजर आए हैं. कई बार तो नागिन डांस करते हुए लोगों के बीच लड़ाई भी हुई है. साभार एबीपी न्यूज।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/GoldySrivastav/status/1695304205467279677?t=Sk-2V0zT2zaS4tGbt9ECYw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें