घुटनों पर बैठकर प्रेमी ने प्रेमिका को किया प्रपोज,अगल-बगल से गुजर रहे लोग हुए हैरान,देखे वीडियो

घुटनों पर बैठकर प्रेमी ने प्रेमिका को किया प्रपोज,अगल-बगल से गुजर रहे लोग हुए हैरान,देखे वीडियो

अजब गजब। पहले के दौर में एक कहावत हुआ करती थी, नेकी कर दरिया में डाल. पर आजकल ये काफी बदल चुकी है, अब कहा जाता है, कुछ भी कर सोशल मीडिया पर डाल! लोग फेमस होने के लिए अपनी निजी जिंदगियों से जुड़ी चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगते हैं.

इस वजह से वो पब्लिक प्लेसेज पर भी अपनी पर्सनल लाइफ को घुसा देते हैं. हाल ही में एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भी ऐसा ही कुछ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक बॉयफ्रेंड, अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग मॉल (Boyfriend propose girlfriend in Mall video) में प्रपोज कर रहा है.इंस्टाग्राम यूजर परी सचदेवा ने हाल ही में अपने अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो उनके भाई सिद्धार्थ सचदेवा और उनकी होने वाली भाभी कनिका मेहता का है. इस वीडियो (propose in mall video) में उनके भाई, शॉपिंग मॉल (Man proposing in shopping mall viral video) में अपनी गर्लफ्रेंड कनिका को प्रपोज कर रहे हैं. ये बेहद फिल्मी सीन लग रहा है बस फर्क इतना है कि अगल बगल से गुजरने वाले लोग बिल्कुल असली है. वो लोग शख्स की इस हरकत को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं.

मॉल में लड़के ने किया प्रपोज

वायरल वीडियो में शख्स भीड़ में चल रहा है. उसके आगे तीन लड़कियां चल रही हैं. वो उनमें से एक लड़की को पुकारता है जो उसकी गर्लफ्रेंड है. उसके बाद वो मॉल की भीड़भाड़ के बीच ही अपने घुटनों पर बैठ जाता है और एक अंगूठी का बॉक्स निकालकर लड़की के आगे कर देता है. लड़की भी शर्माती हुई नजर आ रही है. फिर वो लड़का अंगूठी निकालकर उस लड़की को पहना देता है और खड़े होकर उसे गले लगा देता है. आसपास से गुजर रहे लोग इस घटना को देखकर रहे हैं और हैरान हो रहे हैं. वो मुड़-मुड़कर उन दोनों को ही देखे जा रहे हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि पीछे खड़ा लड़का चुपके से इस पल को रिकॉर्ड कर रहा है. एक ने कहा कि लोगों के अंदर इतनी हिम्मत आती कहां है. एक ने कहा कि हर लड़की ऐसा लड़का डिजर्व करती है. साभार न्यूज 18.

देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CwCPg1Yhww4/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने