आजमगढ़ । जनपद में रविवार सुबह में एक बेटे ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर अपनी मां की हत्या कर दी। मां की हत्या करने के अलावा बेटा अपने पिता को भी जान से मारना चाहता था, लेकिन पिता ने वहां से भाग करके किसी तरह अपनी जान बचाई।
जान बचाकर पिता पुलिस के पास चला गया और पुलिस को लेकर घर पहुंचा तबतक बेटा वहां से फरार हो गया था। बेटे द्वारा मां की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी अनुसार आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना अंतर्गत खानपुर फतेह गांव के रहने वाली 65 वर्षीय गुलाबी देवी पत्नी देवी प्रसाद सोनी रविवार को अपने घर पर चारपाई पर लेटी हुईं थीं। वृद्धा के समीप ही उनके पति भी आराम फरमा रहे थे। इसी बीच उनका बेटा राजू उर्फ राजकुमार सोनी वहां पहुंचा।
किसी बात को लेकर राजकुमार अपने माता-पिता से झगड़ा करने लगा। बताया जा रहा है की बात जब आगे बढ़ी तो राजकुमार डंडे से अपने पिता और अपनी मां को पीटने लगा। बेटे का उग्र रूप देखकर पिता वहां से भाग निकला।
इधर पिता के बाद जाने के बाद राजकुमार ने अपनी वृद्ध मां को लाठी डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। पिटाई करने के बाद जब मां लहूलुहान हो गई तो राजकुमार वहां से भाग निकला। वहीं पिता पुलिस लेकर जब घर पहुंचा तो गुलाबी देवी गंभीर रूप से घायल हो कर कराह रही थीं।
गांव में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने परिजनों की मदद से घायल वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मित्र घोषित कर दिया गया। वृद्धा की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार में मातम पसर गया। वहीं पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
वृद्धा की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसे लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई थी। साभार वन इंडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें