जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक को सद्भावना पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर में जिला अध्यक्ष संदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बुधवार को विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्वारा दिए गए बयान की निंदा की गई।
राज्य सरकार के खिलाफ शिक्षा मित्र अब उग्र आंदोलन करने को बाध्य हैं। प्राथमिक विद्यालय में 20 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे और सहायक अध्यापक की पूरी योग्यता पूर्ण कर चुका है। प्रदेश की गूंगी सरकार शिक्षा मित्रों के प्रति संवेदनशील नहीं है। संचालन कर रहे जिला महामंत्री छोटेलाल गौतम ने कहा कि दस हजार मानदेय में अब शिक्षा मित्रों का गुजारा नहीं हो पा रहा है।
अवसाद में आकर लगभग नौ हजार शिक्षा मित्र आत्महत्या कर चुके हैं। अब शिक्षा मित्र विद्यालय पर बैठकर कार्य नहीं सरकार का विरोध करेंगे। बैठक में मीडिया प्रभारी मोहम्मद अब्बास, दिनेश कुमार गौतम, योगेश कुमार यादव, अमृतलाल पटेल, रेखा सिंह, अजय मिश्रा, बृजेश कुमार यादव, रीना सिंह, मीरा देवी, निर्जा देवी, कमलेश कुमारी आदि उपस्थित रहीं। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें