रिटायर्ड दरोगा ने बहू से मालिश के बहाने की अश्लील हरकत,विरोध करने पर पति ने दिया तलाक

रिटायर्ड दरोगा ने बहू से मालिश के बहाने की अश्लील हरकत,विरोध करने पर पति ने दिया तलाक

बरेली । जनपद में रिटायर्ड दरोगा बहू से मालिश करवाते वक्त छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बहू ने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है। महिला का आरोप है कि ये सब दहेज की खातिर किया गया है।

ससुराली दहेज के लिए अक्सर उसे प्रताड़ित करते चले आए हैं। इस मामले में कोतवाली में पति और ससुर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि उसका निकाह फरवरी 2022 में इज्जतनगर क्षेत्र निवासी रिटायर्ड दरोगा के बेटे से हुआ था। शादी के समय बताया गया कि उनका बेटा एमबीए है और जल्दी ही पीएनबी में पीओ के रूप में ज्वाइन करेगा लेकिन यह बात झूठी निकली।

शादी के बाद पति आजीबोगरीब हरकतें करने लगा। उन्होंने शिकायत की तो ससुर ने धमकाया और पिता व भाई को जेल भिजवाने की धमकी दी। कहा कि नौकरी के दौरान उसने कई लोगों को फर्जी एनकाउंटर कर जान से मार दिया। एक दिन हरदोई निवासी ननदोई ने अकेले देखकर उससे छेड़छाड़ की। विरोध पर उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। ससुर पैरों में तेल मालिश कराने के बहाने अश्लील हरकतें करता था। इससे बचने के लिए उन्होंने ससुराल में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए।

28 मई 2022 को पति व ससुर ने उसे पीटा और पुलिस में शिकायत करने पर धमकाया। फिर 22 अप्रैल 2023 को हालत बिगड़ने पर पति उसे ससुराल छोड़ आया। साथ ही ड्यूटी जाने के दौरान जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 16 जुलाई को उनके घर आकर पति ने तीन तलाक दे दिया। अब पति व्हाट्सएप व फेसबुक पर अश्लील कमेंट लिखकर उन्हें बदनाम कर रहा है। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दहेज की खातिर दिया तीन तलाक

हजियापुर निवासी सायमा हुसैन ने पति फैसल हुसैन, सास गुलाब बानो, ससुर साजिद, ननद सिमरन और ननदोई सफी अहमद के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की खातिर उन्हें प्रताड़ित करते हैं और पांच अगस्त को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके चली गई तो पति ने तीन तलाक दे दिया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने