जौनपुर। राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी ने हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया । जिसमे सैकड़ो महिलाओं ने भागीदारी की । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ शकुंतला यादव (कुंवर दास सेवा आश्रम) और विशिष्ठ अतिथि डॉ सरोज सिंह (पूर्व प्राचार्या टीडी पीजी कॉलेज )रही । डॉ शकुंतला यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिलाओं ने झूम झूम कर लोकगीतों को गाया ,नृत्य किया और एक दूसरे को बधाइयां दी । इस अवसर पर डॉ सरोज सिंह ने कहा कि हमारे त्योहार और पर्व जीवन में खुशियों के संकेत देते हैं ,हरियाली तीज भी इसी का एक उदाहरण है उन्होंने कहा कि आज महिलाओं ने हर क्षेत्र में बहुत प्रगति की है ।
उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर गीतों के माध्यम से महिलाओं ने सबका मन मोह लिया , ऐसे उत्साहवर्धक कार्यक्रम हमेशा सबको करने चाहिए, जिसेसे हमारी संस्कृति जीवंत बनी रहे । डॉक्टर शकुंतला यादव ने कहा कि कार्यक्रम ने ऐसा समय बांध दिया है कि समय का पता नहीं चला उन्होंने कहा कि जब भी ऐसे कार्यक्रम हो मुझे उसमें अवश्यक बुलाए । इस अवसर पर टीडीपीजी कॉलेज की प्रोफेसर डा माया सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को अगर जीवित रखना है तो ऐसे कार्यक्रम हमेशा करते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में ऐसे कार्यक्रम अपनी पुरानी परंपराओं और संस्कृति को लोगों से जोड़ने का कार्य करते हैं। सुंदर आयोजन के लिए उन्होंने डॉक्टर अंजना सिंह और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाइ दी ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ अंजना सिंह ने अपने संगठन का सम्मान पत्र सभी महिलाओं को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों से वितरित कराया, और कहा कि आज हमारी महिलाएं चाहे जिस क्षेत्र में है सबसे अग्रणी भूमिका निभा रही है और वे सभी सम्मान की पात्र हैं । अंत में कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुनीता सिंह और कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में संगठन की सभी महिलाएं खुशबू श्रीवास्तव ,माधुरी सिंह, संजू सिंह, अनीता सिंह ,सविता गुप्ता आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें