आजमगढ़। शहर कोतवाली के टॉप टेन अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से तमंचा-कारतूस, बाइक व सात सौ रुपये बरामद हुए।
एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस शनिवार की भोर में क्षेत्र भ्रमण कर रही थी। हाफिजपुर चौराहे पर सूचना मिली कि भकोले किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए करतालपुर चौराहे की तरफ से आने वाला है। इस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। कुछ ही देर में करतालपुर से बाग लखराव पुल की तरफ बाइक सवार आता दिखा।
पुलिस टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह गति बढ़ा कर भागने लगा। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने उसे घेर लिया। इस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान सुजीत सिंह उर्फ भकोले निवासी उकरौड़ा थाना शहर कोतवाली के रूप में की गई। एएसपी सिटी ने बताया कि भकोले पर चार दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। वह शहर कोतवाली का टॉप टेन अपराधी है। साभार ए.यू।
![]() |
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें