अपाचे सवार दो बदमाशों ने किराना व्यवसाई से चाकू के नोक पर नकदी छीनकर हुए फरार

अपाचे सवार दो बदमाशों ने किराना व्यवसाई से चाकू के नोक पर नकदी छीनकर हुए फरार

जौनपुर। विकास खंड कार्यालय के पास मंगलवार की देर रात अपाचे सवार दो बदमाश बाइक से घर जा रहे किराना व्यवसायी को चाकू से घायल कर 20 हजार नकदी छीनकर भाग गए। पीड़ित ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
बड़नपुर गांव निवासी जितेंद्र पाल गांव के चौराहे पर वर्षों से किराना की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात करीब 10 बजे खुटहन बाजार से वापस घर लौट रहे थे। ब्लाॅक मुख्यालय के पास पीछे से ओवरटेक कर अपाचे सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। चाकू दिखाकर उसकी जेब में रखा नकदी छीनने लगे। विरोध करते हुए शोर मचाने पर बदमाशों ने जितेंद्र के दोनों हाथों पर चाकू से प्रहार करते हुए जेब में रखा नकदी लेकर गौसपुर की तरफ भाग गए। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गएं। बदमाशों की तलाश की जाने लगी लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। घायल का इलाज सीएचसी पर कराया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि सिर्फ चाकू से हमला हुआ था। छिनैती की सूचना गलत है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने