प्रेमिका को इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाते हुए पढ़वाया नमाज, शादी की बात पर छोड़कर भागा मुस्लिम प्रेमी,देखे वीडियो

प्रेमिका को इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाते हुए पढ़वाया नमाज, शादी की बात पर छोड़कर भागा मुस्लिम प्रेमी,देखे वीडियो

सिवान। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू प्रेमिका अपने मुस्लिम प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने के लिए उसके घर ही पहुंच गई. फिर प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका ने जमकर हंगामा काटा.

प्रेमिका ने प्रेमी पर लव, सेक्स और धोखा करने का आरोप लगाया है. प्रेमिका हैदराबाद से सिवान अपने प्रेमी के घर रहने के लिए पहुंची, लेकिन लड़के के परिजनों ने उसे रखने से इनकार कर दिया है.
प्रेमिका को भगाकर हैदराबाद ले गया प्रेमी

पुलिस के सामने काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. प्रेमिका अब न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रही है. पूरा मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का हैं. प्रेमी और प्रेमिका दोनों सिवान जिले के रहने वाले हैं. प्रेमिका ने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि जब दो साल पहले वह नाबालिक थी तब उसे उसका प्रेमी घर से भगाकर हैदराबाद ले गया था. वहां दोनों कमरा लेकर रहने लगे.
प्रेमिका ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

दोनों पति पत्नी की तरह कमरे में रहते थे. उसके प्रेमी ने इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाते हुए नमाज भी पढ़वाया. जब वह बालिक हो गई और शादी करने की बात कही तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया और उसे हॉस्टल में छोड़कर फरार हो गया.
हैदराबाद से सिवान पहुंची प्रेमिका

जब प्रेमिका को जानकारी मिली कि उसका प्रेमी उसे छोड़कर सिवान चला गया हैं तो प्रेमिका हैदराबाद से प्रेमी के घर जा पहुंची. जहां लड़के के परिजनों ने उसे रखने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया. हंगामा की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम लड़के के घर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस टीम ने लड़की को महिला थाना में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी. जिसके बाद से प्रेमिका पुलिस थाने की चक्कर लगा रही है. साभार इंडिया.कॉम

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/News18Bihar/status/1693902419154084012?t=8-t6WjUfd9moIwMa9ETAUg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने