शीतला माता मंदिर में नंदी दूध पी रहे' की चर्चाओं से उमड़ा हुजूम,देखे वीडियो

शीतला माता मंदिर में नंदी दूध पी रहे' की चर्चाओं से उमड़ा हुजूम,देखे वीडियो

जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के खैरुद्दीनगंज वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर में 'नंदी दूध पी रहे' की चर्चाओं से वहां भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि पूजा के दौरान एक महिला ने नंदी के मुख के पास चम्मच भरा दूध लगाया तो दूध कम होता गया।

दावा है कि महिला के साथ साथ दर्जनभर लोगों ने इसे देखा। खबर पाकर सैकड़ो महिला-पुरुषों का तांता लग गया। नगर सहित आसपास गांव के लोगों का आवागमन शुरू हो गया। लोग इसे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मानने लगे। मंदिर में अन्य प्रतिमाओं के साथ नंदी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। मंदिर का निर्माण 1976 में किया गया था। साभार एचटी।

देखे वीडियो 👇
https://youtube.com/watch?v=kQDwfemY8H4&si=PRQ02dM9le85Bqju

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने