गाजीपुर। मरदह शिक्षा क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को समय से पूर्व ताला बंद मिलने पर बीईओ ने प्रधानाध्यापकों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। गांव निवासी किसी व्यक्ति ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर समय पूर्व लटक रहे ताले का मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर बीईओ से शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद बीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से जांच कराई।
मालूम हो कि इस समय विद्यालय सुबह आठ से दिन में दो बजे तक संचालित है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पलहीपुर एवं प्राथमिक विद्यालय मलिकनाथपुर 21 अगस्त को समय से पूर्व बंद मिले। पूरे स्टाफ का ताला बंद कर चला जाना बड़ी लापरवाही है। दोनों विद्यालयों पर तैनात सभी अध्यापकों को नोटिस जारी की गई है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें