Viral Dance। इंटरनेट पर एक डांस वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक भाभी अपने घर के गेट पर डांस करती नजर आ रही हैं, जिसे देखने के बाद आपको करंट लग जाएगा।
इस दौरान भाभी ने इतना खतरनाक डांस किया है कि आप देखते रह जाएंगे और आपकी नजरें नहीं हटेंगी। भाभी के डांस मूव्स देख यूजर्स की भी निगाहें हटने का नाम नहीं ले रहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में भाभी ने हरे कलर की साड़ी पहनी हुई है और लाल रंग की ब्लाउज में गदर काट रही है। आलम ये है कि लोग बार-बार भाभी के इस डांस को स्क्रॉल करके देख रहे हैं। राहुल रॉय अभिनीत फिल्म आशिकी के गाने धीरे-धीरे के रिमिक्स वर्जन पर भाभी डांस कर रही हैं, जिसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि ये डांस नहीं बिजली की तार है।
भाभी का खतरनाक डांस करते वीडियो वायरल
इंस्टाग्राम पर हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर काफी यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि भाभी का फिगर जितना जबरदस्त है, उतना ही बवाल उनका डांस है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि डांस करते हुए भाभी इतनी प्यारी लग रही है कि नजर ही नहीं हट रही। अब तक इस वीडियो पर एक लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'neelumaurya22' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो ऐसे में ये वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साभार टीएनबी।
देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CvG1Mc7JEQi/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें