प्रधानाध्यापक पर दिव्यांग महिला शिक्षा मित्र के पति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर लगाया ये आरोप

प्रधानाध्यापक पर दिव्यांग महिला शिक्षा मित्र के पति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर लगाया ये आरोप

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक पर दिव्यांग महिला शिक्षा मित्र के पति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया। उनका आरोप है कि स्कूल न आए एक छात्र को घर से बुलाकर लाने के मामले में इस कदर डाटा की शिक्षामित्र बेहोश हो गई।

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस से इस प्रकरण में कार्रवाई की मांग हुई।
शिक्षामित्र के पति रवि कुमार नागर निवासी हरिहरपुर बाबा का वन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी पत्नी लीलावती जो दिव्यांग है। एक छात्र जो विद्यालय नहीं आया था। उसको लाने के लिए प्रधानाध्यापक अशोक सिंह ने कहा। वह उसे ले आने के लिए जाने वाली थी कि इसी बीच उन्होंने इस कदर डाटा की वह बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक अशोक सिंह का कहना है कि जो पंजीकृत बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे थे। उनकी सूची बनाकर उसे लाने के लिए अध्यापकों से कहा गया। शिक्षा मित्र जाने में असमर्थता जताने पर मैं स्वयं गया। अभिभावक व बच्चों को समझाकर विद्यालय ले आया। शिक्षा मित्र से कहा, इसका फार्म भरवा दीजिए। वह आनाकानी करने लगीं। मैंने कहा कि छात्र को घर से ले आ रहा हूं। फार्म क्यों नहीं भरा जाएगा। वह चली गई। थोड़ी देर बाद पता चला कि वह बेहोश हो गई हैं तो अस्पताल गया। एबीएसए राजेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र का फार्म भरने के लिए प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से कहा। हो सकता है किसी बात को शिक्षामित्र ने गंभीरता से ले लिया हो। अस्पताल ले जाया गया, वह स्वस्थ हैं। इस बाबत चंदवक थानाध्यक्ष विजयशंकर सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने