संदिग्ध परिस्थितियों में पोखर के पास मिला ऑटो चालक का शव, परिजनों ने हत्या का जताई आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में पोखर के पास मिला ऑटो चालक का शव, परिजनों ने हत्या का जताई आशंका

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव के उत्तर मोहल्ला में स्थित मदही पोखरा के पास घर से लापता ऑटो चालक आसिफ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी पहुंच गए और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

परिजनों का कहना है कि हत्या करके शव को फेंका गया है।

परिजनों ने बताया कि ऑटो चालक आसिफ के मोबाइल पर मंगलवार की दोपहर में किसी का फोन आया तो वह चला गया। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर स्वजन परेशान हो गए और खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। फोन करने पर रिसीव नहीं हुआ। बुधवार की सुबह पांच बजे छोटा भाई अकमल मां के कहने पर भाई के मोबाइल पर संपर्क किया तो घंटी बजने लगी। इसके बाद वह अगल-बगल खोजते हुए पहुंचा तो घर के बगल गड्ढे में भाई का शव देख चिल्लाने लगा। मोबाइल आसिफ के सीने पर रखा हुआ था। मां अंजुम आरा पुत्र के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगी। अगल बगल के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।

आसिफ के पैर के बायां जंघा व हाथ में जला हुआ निशान था। नाक से खून आया था। ऐसे में लोग आशंका जता रहे हैं कि करंट का शॉक देकर आसिफ को मारा गया है या करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस ने घटनास्थल के पास टूट कर गिरे घरेलू तार को भी कब्जे में ले लिया। इस सम्बंध में थाना निरीक्षक महेश पाल सिंह ने बताया बड़े भाई अरबाज की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या करंट लगने से मौत लग रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल सकेगा। इसके बाद जोभी होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने