चूरू । राजस्थान के चूरू जिले में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसमें एक कत्ल भी दो प्यार करने वालों को अलग नहीं पाया. यह बात दीगर है कि अभी प्रेम कहानी पूरे परवान पर नहीं चढ़ पाई है. लेकिन तमाम विपरीत हालात के बाद इस प्रेमी जोड़े ने हिम्मत नहीं हारी है. दोनों दुनियाभर की मुश्किलों के बाद शादी से पहले की सीढ़ी तक पहुंच गए हैं. अब शादी करने की तैयारी कर रहे हैं. बहरहाल दोनों लिव इन में रह रहे हैं. चाहते हैं तो बस पुलिस सुरक्षा.
प्यार, मोहब्बत और रंजिश की यह कहानी चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के प्रवीण और मोनिका की है. उनकी यह लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इसमें प्यार और मोहब्बत के साथ ट्रेजडी भी है. कत्ल की दास्तां भी है और उसके बाद पनपी खूनी रंजिश भी है. दो परिवारों की आपसी रंजिश का खामियाजा इस प्रेमी जोड़े को उठाना पड़ रहा है. फिलहाल दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और जल्द ही शादी का ख्वाब संजोए हुए हैं. परेशानी यह है कि अब इन दोनों को भी जान से मार देने की धमकी मिल गई है. लिहाजा वे सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे हैं.
10वीं कक्षा से शुरू हुई थी ये प्रेम कहानी
22 वर्षीय मोनिका गोस्वामी ने बताया कि जब वह 10वीं कक्षा में पढ़ती थी तो उसकी दोस्ती घनाऊ गांव के क्लासमेट प्रवीण कुमार गोस्वामी से हो गई. दोनों ने स्कूल की पढ़ाई साथ-साथ पूरी करने के बाद कम्प्यूटर कोर्स भी किया. दोनों की मोबाइल पर बातें भी होती रही. दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे. करीब ढाई साल पहले मोनिका ने अपने रिश्ते के बारे में घरवालों को बता भी दिया. घरवालों ने भी रिश्ते से कोई एतराज नहीं किया और मोनिका की बात मान ली.
मोनिका के दादा के कत्ल का इल्जाम प्रवीण के चचेरे भाई पर लगा
मोनिका ने बताया कि उन्हीं दिनों उसके दूर के रिश्तेदार दादा का कत्ल हो गया. इसका इल्जाम प्रवीण के ताऊ के लड़के पर लगा. उसके बाद दोनों परिवारों में दुश्मनी हो गई. इसी रंजिश की वजह से यह रिश्ता नहीं हो पाया. घरवालों ने उसके लिए दूसरी जगह रिश्ता तलाशना शुरू कर दिया. इधर प्रवीण ने बताया कि उसके घरवालों ने उसे इमोशनली ब्लैकमेल किया. मोनिका को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसकी शादी दूसरी जगह कर दी.
20 जुलाई को दोनों राजगढ़ से निकल गए
21 जुलाई 2023 को मोनिका के घरवाले भी उसकी शादी कहीं दूसरी जगह करना चाहते थे. लेकिन दोनों का प्यार समय के साथ कम होने की बजाय और गहरा हो गया. बीते 20 जुलाई को प्रवीण अपनी बाइक से मोनिका के गांव पहुंच गया और किसी तरह से उसे वहां से ले आया. दोनों बाइक से राजगढ़ आये. फिर राजगढ़ से ट्रेन में बैठकर अहमदाबाद चले गए. प्रवीण बैंगलौर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी है.
जोधपुर हाई कोर्ट से कानूनी दस्तावेज बनवाए
वहां दोनों ने लिव इन में रहना शुरू कर दिया. 26 जुलाई को दोनों जोधपुर हाई कोर्ट गए. वहां से उन्होंने कानूनी दस्तावेज बनवाये. अब परिजनों ने दोनों को धमकी दी है कि यदि गांव में आये तो जान से मार देंगे. उन्होंने इस मामले में सिद्धमुख पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. अब दोनों पुलिस सुरक्षा चाहते हैं. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें