महिला कांस्टेबल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

महिला कांस्टेबल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसको जानने के बाद लोगों के पैरो तले जमीन खिसक गई है। लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि कैसे आम जनता के रक्षक अपने परिवार के भक्षक बन गए। दरअसल, सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सही पति को बेरहमी से मार कर मौत के घाट उतार दिया। फिर महिला के प्रेमी ने भरतपूर के बानसूर में लाश को दफना भी दिया। सबसे हैरानी की ये बात है कि दोनो आरोपी सीआरपीएफ में हैं।

क्या था मामला

नरेना चौथ थाना खोह का रहने वाला संजय जाट अपनी पत्नी पूनम जाट के साथ दिल्ली में रहता था। पूनम सीआरपीएफ में कांस्टेबल है और पूनम की पोस्टिंग दिल्ली में थी। पूनम का बानसून के रहने वाला रामप्रताप गुर्जर नाम के शख्स के साथ प्रेम संबंध था। रामप्रताप भी सीआरपीएफ में तैनात है। कुछ दिनों पहले रामप्रताप छुट्टी पर बानसून आया था।  इस दौरान पूनम ने उसे कॉल किया और बताया कि पति संजय उसके साथ मारपीट करता है। पूनम की बात सुनकर रामप्रताप दिल्ली चला आया। फिर 31जुलाई को दोनों ने मिलकर संजय की हत्या कर दी।  फिर प्रेमी रामप्रताप संजय का शव लेकर बानसूर पहुंचा। वहां अपने घर के नजदीक एक खाली प्लॉट में उसने लाश को दफन कर दिया। इस बीच संजय के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खोह थाने में कर दी।

हुए चौकाने वाले खुलासे

पुलिस ने जब मामले की जांच करने शुरू की तो एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे होते चले गए। पुलिस ने पूनम से भी पूछताछ की। 4 अगस्त को पुलिस की टीम आरोपी रामप्रताप के घर भी पहुंची। वहां उसे हिरासत में लिया गया और खोह थाने लेकर आए। हत्या करने के बाद आरोपियों ने दिल्ली से करीब 180किलोमीटर दूर अलवर जिले के एक गांव में अपने जुर्म के सबूत छिपाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। साभार केएफ।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने