छोटी सी गलती पर हेड मास्टर ने छात्र को बुरी तरह से पीटा,पीठ पर जोर-जोर से मारा हाथ,देखे वीडियो

छोटी सी गलती पर हेड मास्टर ने छात्र को बुरी तरह से पीटा,पीठ पर जोर-जोर से मारा हाथ,देखे वीडियो

सतना । मध्य प्रदेश के सतना में छात्र को बुरी तरह से हेडमास्टर द्वारा पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हेडमास्टर ने छात्र को बाल पकड़कर घसीटा और उसे लात भी मारी है. बच्चे की गलती इतनी थी कि उसे अपने साथी छात्र की साइकिल की हवा निकाल दी थी.

इस बात पर गुस्साए हेडमास्टर ने छात्र के साथ जमकर बर्बरता की है. वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित की है.

दरअसल, वायरल वीडियो माधवगढ़ स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग थात्रा ने अपने साथी छात्र की साइकिल की हवा निकाल दी थी. छात्र ने इस बात की शिकायत हेडमास्टर राजेश त्रिफला से कर दी. उन छात्र की हरकत पर इतना गुस्सा आया कि सीट से उठे हेडमास्टर ने बाल पकड़कर छात्र को घसीटा और उसे ग्राउंड पर बिठाकर उसकी पीठ पर एक के बाद कई बार जोरों से हाथ से मारा.

छात्र को घसीटा, लात मारी, बाल खींचे

हेडमास्टर का मन इतने से भी नहीं भरा उन्होंने धक्का देते हुए छात्र को दो से तीन बार लात भी मारी. इसके बाद फिर से साथी शिक्षक ने हेडमास्टर को छात्र को पीटने से रोका. वीडियो में साथी शिक्षक भी छात्र को गाली देते हुए सुनाई दे रहा है. इसके बाद हेडमास्टर स्कूल भवन में अंदर चले जाते हैं.

गुस्से से भरपूर हेडमास्टर राजेश त्रिफला वापस ग्राउंड में आते हैं और छात्र को बाल से पकड़कर एक-एक करके सभी क्लासरूम में लेकर जाते हैं. वह छात्र को बुरी तरह से फर्श पर घसीटते भी हैं. उनका छात्र के इस किए गए इस बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्र बुरी तरह चीखता हुआ और रोता हुआ भी दिखाई रहा है.

जांच टीम गठित, पीड़ित छात्र का लिया गया बयान

वायरल वीडियो 5 अगस्त का बताया जा रहा है. वीडियो शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी पहुंचा है. सतना के जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की जांच टीम बनाई है. घूरडांग शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार पांडेय और सिंधी कैम्प स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल नोमेन्द्र पांडेय मामले की जांच कर रहे हैं. दोनों जांच अधिकारी बुधवार को माधवगढ़ पहुंचे थे और पीड़ित छात्र के साथ-साथ क्लास के अन्य छात्रों और शिक्षकों से बयान लिए थे. जल्द ही दोनों प्राचार्य अपनी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे. साभार आज तक।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Anurag_Dwary/status/1689443123947278336?t=Ee6qeKXiCsEBA64ZYGcaHg&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने