प्रदेश में तीन आईएएस और दो पीसीएस अफसराें का स्थानांतरण,जौनपुर के विवादित मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह का ट्रांसफर

प्रदेश में तीन आईएएस और दो पीसीएस अफसराें का स्थानांतरण,जौनपुर के विवादित मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह का ट्रांसफर

लखनऊ। राज्य सरकार ने सोमवार की आधी रात को उत्तर प्रदेश में तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसके साथ ही दो पीसीएस अफसराें का भी स्थानांतरण किया गया है।

शासन ने सोमवार को जिन अधिकारियों के तबादले किए हैं।

उनमें प्रमोद कुमार उपाध्याय को निदेशक पंचायती राज और मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के पद से हटाकर सचिव भूसम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के पद पर नवीन तैनाती दी है।

विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शिव सहायअवस्थी को विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है। इसके साथ ही भूपेन्द्र एस.चौधरी को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन के पद से मुक्त करते हुए विशेष सचिव और निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर भेजा है।

इसके अलावा दो पीसीएस तरह अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें जौनपुर के नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ललितपुर और उपजिलाधिकारी आजमगढ़ जलराजन चौधरी को जौनपुर का नगर मजिस्ट्रेट के पद पर भेजा गया है। साभार आरबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने