श्रेया तिवारी के माता-पिता से मिले सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, न्याय का दिया भरोसा

श्रेया तिवारी के माता-पिता से मिले सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, न्याय का दिया भरोसा

आजमगढ़। जिले के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ सोमवार को श्रेया तिवारी के माता-पिता से मिलने उनके घर रानी की सराय पहुंचे। सांसद ने माता-पिता से मिलकर उनको न्याय पूर्ण कार्रवाई का भरोसा दिया और कहा कि वह जिस प्रकार से यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी महाराज से मिले हैं और उनको भरोसा मिला है तो निश्चित रूप से मामले में सही कार्रवाई होगी।

निरहुआ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना से सभी दुखी और आहत हैं। जब घटना हुई तो उस समय संसद चल रही थी इसलिए वह दिल्ली में थे। लेकिन जब घटना की जानकारी हुई तो वह बहुत दुखी रहे। मामले में जो भी समाचार मिल रहे थे उससे समझने की कोशिश भी की। जिस प्रकार से श्रेया तिवारी के माता-पिता के साथ हुआ है किसी भी मां-बाप के साथ हो सकता है। इसलिए मामले में उचित कार्रवाई जरूरी है।

माता-पिता का कहना है कि उनकी बच्ची की आत्महत्या नहीं है जबकि स्कूल का कहना है कि आत्महत्या है तो सच जरूर निकलकर बाहर आना चाहिए। स्कूल प्रबंधन को भी चाहिए कि कार्रवाई में पूरी तरीके से सहयोग करें। निरहुआ ने कहा कि परिवार वालों को शक है कि आजमगढ़ पुलिस से जो कि सही तरीके से जांच कर रही थी। कार्रवाई छीन कर मऊ को पुलिस को दे दी गई वह गलत हुआ, इसकी भी जांच हो कर कार्रवाई होगी।

वहीं मामले में श्रेया की मां नीतू तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी से मिलकर उन्होंने अपनी बात कही है। सीएम को नहीं मालूम था कि यहां पुलिस स्तर पर खेल हुआ है उनको यह जानकारी थी कि हाई कोर्ट से जमानत मिली है। उनको लिखित एप्लीकेशन भी मामले में दिया गया है। न्याय का भरोसा मिला है अगर न्याय नहीं मिलेगा तो कोर्ट में वह जाएगी। जिस प्रकार से निर्भया की मां ने लड़ाई लड़ी थी उसी तरह वह भी लड़ेंगी। वहीं उन्होंने सभी मां-बाप को सावधान किया कि भेड़िए केवल स्कूल के बाहर ही नहीं स्कूल के अंदर भी रहते हैं। साभार एचके।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने