जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के प्यारे पुर स्थित अमृत सरोवर तालाब की खोदाई के मामले में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के आदेश पर खंड विकास अधिकारी सुजानगंज श्याम नारायण चतुर्वेदी की तहरीर पर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी निषाद,सचिव विनोद कुमार सरोज, लेखाकार संजय कुमार चौहान,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनीष कुमार सिंह तथा रोजगार सेवक जवाहर लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
यह जानकारी थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर ने दी है।
ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर की खोदाई में अनियमितता की शिकायत पर दो बार जांच कराई गई। पहली बार उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार द्वारा और दूसरी बार मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करवाई और दोनों ही रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई। उपरोक्त मामले में संबंधित अभियुक्तों के द्वारा कूट रचित आख्या देकर 15 लाख से अधिक धनराशि को निकाल लिया गया जबकि मौके पर उतना कार्य नहीं हुआ है। आरोप यह भी है कि कार्य मजदूरों से न कराकर मशीन से कराया गया। साभार ए यू।
![]() |
साई तेजा सीलम, सीडीओ, जौनपुर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें