ऑपरेशन के लिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने मांगे 6 हजार रुपए,पैसा न देने पर महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़ दिया

ऑपरेशन के लिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने मांगे 6 हजार रुपए,पैसा न देने पर महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़ दिया

आजमगढ़। जिले में स्थित महिला अस्पताल में गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने 6 हजार रुपए की मांग की। डॉक्टर पर आरोप है कि पैसा न देने पर महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़ दिया। परिजनों के हंगामा करने पर मामला सीएमओ डा. इन्द्र नारायन तिवारी तक पहुंचा। इसके बाद महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

कप्तानगंज के विष्टारा गांव निवासी उदयभान चौबे की बहन प्रतिमा पत्नी सुनील को प्रसव होना था। आशा महिमा वर्मा के साथ सुनील ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। सामान्य प्रसव नहीं होने पर डॉक्टर ने आपरेशन के लिए कहा। दोपहर में प्रतिमा को आपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया। उदयभान ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने आशा को बुलाया आपरेशन के लिए 6 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद आशा ने आकर परिजनों को बताया। परिजनों ने 4 हजार रुपए देने को तैयार हो गए। मगर, डॉक्टर 6 हजार रुपए की मांग पर अड़े रहे।

CMO की नहीं सुनते महिला अस्पताल के डॉक्टर

सीएमओ डॉ. इंद्र नारायन तिवारी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर को फोन किया गया। मगर उनका फोन बंद था। जिसके बाद शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, महिला अस्पताल की सीएमएस ने कहा कि डा. लालमणि पर मेरा अधिकारी नहीं है। वह किसी की बात नहीं सुनते। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने