जौनपुर। अब ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी व सामुदायिक शौचालयों पर पर तैनात केयर टेकर अपनी मनमर्जी नहीं कर सकेंगे। समय पर संबंधित कार्य इनकों हर हाल में करना पड़ेगा। पंचायत सहायकों की तरह अब सफाईकर्मी व केयर टेकरों की उपस्थिति जल्द ही ऑनलाइन होगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी के नाम सहित पूरा विवरण पोर्टल पर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
सफाईकर्मियों की हाजिरी ग्राम प्रधान प्रमाणित करते है। जिसमें तमाम शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी तरह गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों के केयर टेकर भी मनमानी करते है। इन शिकायतों के मद्देनजर सफाईकर्मियों और सामुदायिक शौचालय के केयर टेकरों की उपस्थिति ऑनलाइन करने की तैयारी कर ली हैं।
15 सितंबर तक सफाई कर्मियों व केयर टेकरों की ऑनलाइन उपस्थिति के लिए विवरण में नाम, मोबाइल नंबर, तैनाती का राजस्व गांव आदि की जानकारी पोर्टल पर फीड किया जाना है। इस कार्य की जिम्मेदारी डीपीआरओ व मंडलीय उप निदेशक पंचायत की होगी। शासन की ओर से जारी पत्र के माध्यम से सफाईकर्मियों और केयरटेकरों की ऑनलाइन उपस्थिति के संबंध में निर्देश जारी किया है।
जिसमें कहा गया कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत सफाईकर्मी केयर टेकरों एवं पंचायत सहायक, एकाउंटेंट कम इंट्री आपरेटर की ऑनलाइन उपस्थिति का अवलोकन करेंगे। जब कि जिला स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थिति देखेंगे। समय-समय पर उच्चधिकारियों को अवगत कराएंगे। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतिदिन हर ब्लॉक से रिपोर्ट लेने के बाद जिला स्तर पर उसे संरक्षित करेंगे।
उपस्थिति की तकनीकी समस्या का समाधान जिला स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से परियोजना अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। जिससे कार्य पद्धति में पारदर्शिता आएगी। जिलेभर में 1740 सामुदायिक शौचालयों में इतने ही केयर टेकर है। सफाईकर्मियों की संख्या भी तीन हजार 340 है।
वर्जन ...
सफाई कर्मचारियों और सामुदायिक शौचालयों के केयर टेकरों के ऑनलाइन उपस्थिति के संबंध में शासन से निर्देश मिला है। सभी का नाम, मोबाइल नंबर व तैनाती स्थल सहित पूरा विवरण एडीओ पंचायत के माध्यम से मंगवाया जा रहा है। जल्द ही सफाईकर्मी व केयरटेकरों की ऑनलाइन हाजिरी शुरू कर दी जाएगी।नत्थू लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें