कई संगीन अपराधों का खुलासे में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले खोजी स्वान शौर्य का राजकीय सम्मान के साथ हुई विदाई

कई संगीन अपराधों का खुलासे में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले खोजी स्वान शौर्य का राजकीय सम्मान के साथ हुई विदाई

जौनपुर। पुलिस  के लिए चुनौती बने कई संगीन अपराधों का खुलासे में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले खोजी स्वान शौर्य की शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. रविवार को पुलिस लाइन में उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी.

शौर्य नौ वर्षों से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहा था. शौर्य का जन्म चार जुलाई 2014 को हुआ था और उसकी ट्रेनिंग मध्य प्रदेश के टेकनपुर बीएसएफ सेंटर में हुई थी. डॉग हैंडलर बबलू सिंह शौर्य को जौनपुर पुलिस के पुलिस बेड़े में शामिल किया था.

शौर्य ने जनपद में घटित होने वाले अनेकों प्रकार के जघन्य अपराधिक घटनाओं जैसे चोरी,हत्या ,अपहरण आदि का शीघ्रता से अनावरण करने में अपनी अहमद भूमिका निभायी थी. शौर्य 25 अगस्त को मछलीशहर और पवांरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की जांच पड़ताल करने के बाद लौटा था. रात में उसकी तबीयत खराब होने पर उसे जिला पशु अस्पताल ले जाया गया. इलाज के 26 अगस्त को मौत हो गयी.

शौर्य के निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उसका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. शौर्य के नौ वर्षो के कार्यकाल की सराहना पुलिस अधिकारियों ने किया है. साभार यू.के।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने