इंटर की छात्रा को टीसी देने के लिए प्रिंसिपल ने छात्रा से तीन बार किया रेप,Video Call कर उतरवाता था कपड़े

इंटर की छात्रा को टीसी देने के लिए प्रिंसिपल ने छात्रा से तीन बार किया रेप,Video Call कर उतरवाता था कपड़े

कानपुर। जहां बेटियों को शिक्षा मिलनी चाहिए वहां यौन शोषण के कई मामले सामने आ रहे है. एक स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा से तीन बार रेप किया. यहीं नहीं वह लड़की को रात में वीडियो कॉल करके उसके कपड़े उतरवाकर देखता था.

आरोपी प्रिंसिपल को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है.

गुरु शिष्य के रिश्ते काे तार-तार कर देने वाला मामला कानपुर का है. इंटर की छात्रा को टीसी देने के लिए उसका यौन शोषण करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को कानपुर की एडीजे 13 की अदालत ने 20 साल की सजा दी है. दोषी पाए गए प्रिंसिपल ने छात्रा का रेप ही नहीं किया. साथ ही उसे वीडियो कॉल कर रात में कपड़े उतरवाकर देखता था.

छात्रा के वकील ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ सारे सबूत अदालत में पेश किए जिसके बाद जज ने छात्रा की गवाही को सही मानकर प्रिंसिपल को 20 साल जेल की सजा सुनाई. इतना ही नहीं उस पर 50000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. मामला करीब तीन साल पुराना है.

कानपुर के नौबस्ता थाने में 5 सितंबर 2020 को एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्रिंसिपल अवधेश सिंह यादव के खिलाफ उनके ही स्कूल की इंटर पास छात्रा ने रेप का आरोप लगाया था. अवधेश सिंह प्रिंसिपल के साथ-साथ स्कूल के मालिक भी थे. छात्रा का आरोप था कि इंटर कंप्लीट होने के बाद भी मेरी फीस बकाया बता कर टीसी नहीं दी जा रही थी.

छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा था कि प्रिंसिपल ने एक दिन उसे स्कूल के पीछे बने अपने कमरे में बुलाया और कागज चेक करना का बहाना बनाकर उसे जबरदस्ती पकड़ लिया. छात्रा ने बताया था कि उसके साथ तीन बार रेप किया गया. इसके बाद छात्रा को प्रिंसिपल ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मजबूर होकर उसने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. साभार एलआर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने