मंगेतर से मिलने पहुंचा युवक शादी कर दुल्हन को लेकर घर लौटा। |
क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी रामनिवास ने बेटी ललिता का रिश्ता आठ महीने पहले धनारी क्षेत्र के गांव बायभूड़ निवासी राहुल के साथ तय किया था। दोनों की शादी करीब छह महीने बाद होनी थी। रिश्ता तय हो जाने के बाद राहुल मंगेतर ललिता से फोन पर प्रतिदिन बातचीत करता था। युवक सोमवार रात मंगेतर से मिलने उसके गांव पहुंच गया। परिवार के लोगों को जानकारी हुई, तो उन्होंने दोनों को देख लिया। युवती के परिजनों ने युवक के परिवार के लोगों को बुला लिया। दोनों परिवारों की रजामंदी से मंगलवार को श्रीहरिबाबा बांध धाम पर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर दी। मंदिर में शादी रचाने के बाद दूल्हा-दुल्हन को घर ले गया। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें