जौनपुर। बरसठी थाना पुलिस व स्वाट टीम ने सराफा व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण व नकदी लूटने वाले तीन कुख्यात अपराधियों को फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया है। इनकी निशानदेही पर लूटे गए आभूषण, वारदात में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।
28 जुलाई को हुई थी सनसनीखेज वारदात
मीरगंज के बंधवा (रामगढ़) निवासी सगे भाइयों मनोज सोनी व विनोद सोनी की बरसठी के बारीगांव हनुमान नगर में सराफा की दुकान है। 28 जुलाई की शाम दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। भैंसहां के पास बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने आभूषण व नकदी से भरा बैग व बाइक लूट ली थी। प्रतिरोध करने पर विनोद को कमर के पास व पैर में दो गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी।
घटना के बाद फरार हो गए थे बदमाश
इस दौरान लूटी गई बाइक दो घंटे बाद ही पुलिस ने लावारिस हाल में बरामद कर लिया। एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए थे। लोकेशन सर्विलांस व खुफिया सूत्रों से फरीदाबाद (हरियाणा) में मिलने के बाद थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र टीम के साथ वहां के लिए रवाना हो गए। रविवार को डबुआ थाना पुलिस की मदद से तीनों आरोपितों बरसठी के महुआरी निवासी सूरज गौतम, मछलीशहर के अल्लापुर निवासी राज कुमार सिंह उर्फ बबलू व करौरा निवासी असलम अली को धर दबोचा।
आरोपियों को भेजा गया जेल
टीम सोमवार को तीनों को बरसठी थाने लाई। उनकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, कारतूस व लूटी गई सोने की नथनी, एक जोड़ी झाला चांदी की दो जोड़ी पायल व नकद 7200 रुपये बरामद कर लिए। लिखापढ़ी कर आरोपितों को जेल भेज दिया। टीम में एसआइ धर्मदेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव, कांस्टेबल रघुराज सिंह, सुरेश यादव, विजय प्रताप व स्वाट टीम के अमित यादव व भानू प्रताप सिंह रहे।
तीनों आरोपित हैं पेशेवर अपराधी
आरोपित सूरज गौतम के विरुद्ध दस, राज कुमार सिंह उर्फ बबलू के विरुद्ध 11 जबकि असलम अली के विरुद्ध हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व धोखाधड़ी के दस मुकदमे चंदवक, मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज, मछलीशहर व जलालपुर थाने में दर्ज हैं। साभार जेएनएन।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें