जौनपुर। एसपी ने आधा दर्जन से ज्यादा थानाध्यक्षो के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल,अखिलेश मिश्रा को नगर कोतवाल,राजाराम को मुंगराबादशाहपुर, विवेक को बक्शा,के.के.चौबे को जफराबाद की कमान।
एसपी ने आधा दर्जन से ऊपर थाना प्रभारीयो का किया इधर से उधर। नगर कोतवाली प्रभारी रहे सतीश सिंह को सरायख्वाजा थाने का प्रभारी बनाया गया।जफराबाद के थानाध्यक्ष रहे राजाराम द्विवेदी को एस ओ मुंगराबादशाहपुर बनाया गया जबकि विवेक तिवारी को एसओ बक्शा की कमान सौंपी गयी।उदय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से मीरगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। दीनानाथ पान्डेय को महाराजगज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया वहां थानाध्यक्ष रहे शैलेन्द पांडेय को स्वाट टीम में भेजा गया। जफराबाद के नये थाना प्रभारी केके चौबे जो कि मछली शहर कोतवाली के प्रभारी थे।
यजुर्वेन्द सिंह को बक्शा से मछली शहर प्रभारी बनाया गया ।
मीरगंज के थानाप्रभारी रहे बृजेश गुप्ता को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें