चार महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त खाते में आते ही अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार

चार महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त खाते में आते ही अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार

बाराबंकी । पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी ने यह नोटिस भेजे थे। इसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर मामले की जांच कराई गई। आरोप है कि यहां से चार महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त खाते में आते ही अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई हैं।

लगातार नोटिस भेजे तो हुआ मामले का खुलासा:

जानकारी के मुताबिक मामला यूपी के बाराबंकी जिले का है। यहां बेघर लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। आवेदन स्वीकृत होने के बाद विभाग की ओर से महिला लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त भेजी गई। एक माह होने के बाद जब चार आवेदकों ने कोई निर्माण कार्य नहीं किया तो विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया। इसके बाद भी जब कोई प्रगति नहीं हुई तो डूडा की ओर से रिकवरी नोटिस भेजा गया।

पीड़ित बोले- अब खाते में मत भेजना किश्त:
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये चारों मामले जिले के नगर पंचायत बेलहरा, बंकी, जैदपुर और सिद्धौर क्षेत्र के हैं। बताया गया है कि जब विभाग की ओर से रिकवरी नोटिस गया तो चार पीड़ित विभाग में पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई। पीड़ितों के मुताबिक डूडा की पहली किश्त खाते में आने के बाद उनकी पत्नियां अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई हैं। इतना ही नहीं पीड़ितों ने लिखित में विभाग को कहा है कि अब किश्त न भेजी जाए।

विभाग ने जांच कराई तो मामला निकला सही:
बताया गया है कि पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी ने यह नोटिस भेजे थे। इसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर मामले की जांच कराई गई। जांच में चारों मामले सही पाए गए हैं। विभाग की ओर से किश्त रोक दी गई है। अब महिलाओं के पतियों के साथ साथ विभाग के अधिकारी भी पैसों की रिकवरी के लिए परेशान हैं। पीड़ितों की पीड़ा सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। साभार न्यूज हिंदी टीवी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने