गंगानगर। परिवार में एक भी व्यक्ति आईएएस-आईपीएस बन जाए तो उस परिवार की चर्चा दूर-दूर तक होती है. साथ ही कई पीढ़ियों तक उसकी मिसाल दी जाती है. लेकिन कुछ परिवार ऐसे हैं जहां कई लोग आईएएस-आईपीएस हैं.
आज हम आपको एक ऐसे ही परिवार से मिला रहे हैं जिसमें 6 लोग आईएएस अफसर हैं. यह परिवार राजस्थान के गंगानगर जिले के बामनवास का है.
गंगानगर जिले के बामनवास के रहने वाले अर्नब प्रताप सिंह के परिवार में पांच लोग आईएएस अफसर हैं. अर्नब प्रताप सिंह खुद आईएएस हैं. उन्होंने यूपीएससी 2022 में 430वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने यूपी के लखनऊ के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की है. अर्नब ने लखनऊ के सीएमएस व दिल्ली के डीपीएस स्कूल में भी पढ़ाई की है.
माता-पिता और ताऊ भी आईएएस अफसर
अर्नब प्रताप सिंह के पिता बाबूलाल मीणा 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं. वह यूपी में कार्यरत हैं. जबकि उनकी मां वीना मीणा 1993 बैच की आईएएस हैं. वह भी यूपी कैडर की अधिकारी हैं. इसके अलावा उनके ताऊ जी डॉ. बत्तीलाल मीणा भी आईएएस अफसर रहे हैं. वह सर्विस से रिटायर हो चुके हैं.
दो बहनें भी आईएएस
अर्नब के ताऊ रिटायर्ड आईएएस बत्तीलाल मीणा की बेटी और उनके चाचा की बेटी शेफाली ने भी 2016 में यूपीएससी परीक्षा क्लीयर किया था. ये दोनों लोग भी आईएएस हैं. अर्नब की ये बहनें गुजरात कैडर में सेवाएं दे रही हैं. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें