फिरोजाबाद। Sex Racket Busted होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने छापा मारकर दो युवतियों और होटल संचालकों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है.
पुलिस कार्रवाई के दौरान होटल मैनेजर समेत दो लोग मौके से फरार हो गए.
देह व्यापार का मामला फिरोजाबाद जिले का है. मुखबिर से सूचना मिली कि एटा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार के लिए लाई गई युवतियां मौजूद है. जानकारी मिलने पर टूण्डला उनके नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को दो युवतिओं समेत चार लोग मौके पर मिले, जिन्हें पकड़कर थाने ले आई. पुलिस को मौके पर सेक्सवर्धक दवाएं सहित अन्य आपत्तिजनक समान भी मिला है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बाहर से युवतियों को रात भर के लिए बुलाते हैं, इसके बाद ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं.
पंकज निवासी गांव उसायनी, अनंत निवासी शिव नगर के साथ दो युवती को गिरफ्तार किया गया है. मौके से गेस्ट हाउस का मैनेजर सुनील चौधरी और एक अन्य युवक लाल फरार हो गया. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह बाहर से युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जाता था. पकड़े गए आरोपियों ने होटल को लीज पर ले रखा था. यह लोग दिल्ली से युवतियों को जिस्म फिरोशी के लिए बुलाते थे. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें