सिपाही को साइड न देना पड़ा भारी,कार सवार ने बीच सड़क पर की हाथापाई,वर्दी पर लगी नेम प्लेट नोंच ली,देखे वीडियो

सिपाही को साइड न देना पड़ा भारी,कार सवार ने बीच सड़क पर की हाथापाई,वर्दी पर लगी नेम प्लेट नोंच ली,देखे वीडियो

हापुड़ । जिले में एक सिपाही को साइड न देना भारी पड़ गया। कार सवारों ने सिपाही के साथ जमकर अभद्रता की। कार में एक महिला और एक पुरुष सवार था। दोनों कार से उतरे और बीच सड़क पर सिपाही से हाथापाई पर उतार हो गया।

यहीं नहीं महिला ने पुलिसकर्मी मोहन सिंह से बदसलूकी करते हुए उसके वर्दी पर लगी नेम प्लेट नोंच ली। सड़क पर पुलिसकर्मी से हो रही इस अभद्रता का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सिपाही मोहन सिंह ने उसके साथ अभद्रता करने वाली महिला और उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पूरी घटना हापुड़ जिले की कोतवाली गढ़ रोड की है। सिपाही का आरोप है कि वह बाइक से वायरलेस सेट लेने जा रहा था, इसी बीच पीछे से कार सवार लोग लगातार हॉर्न बजा रहे थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो कार सवार महिला और उसके पिता ने उसके साथ अभद्रता की और उसकी नेम प्लेट वर्दी से नोंच ली। पुलिस सिपाही की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। साभार एचटी।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/priyarajputlive/status/1695339629208379819?t=s-z-69q7-Dxgp8JLxJhTOQ&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने