ढाई महीने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकली गई लाश,पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मौत का राज

ढाई महीने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकली गई लाश,पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मौत का राज

जौनपुर । जिले में कोतवाली क्षेत्र के रिजवी खान मोहल्ला निवासी रिक्शा संचालक असलम Aslam (50) की मौत का राज अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा। करीब ढाई महीने के बाद शुक्रवार को मजिस्ट्रेट Magistrate की मौजूदगी में उसकी लाश कब्र से निकाली गई।

अब पोस्टमार्टम Postmortem कराकर जो रिपोर्ट आएगी उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पचास वर्षीय असलम पुत्र जब्बार निवासी रिजवी खान कोतवाली सदर जौनपुर Jaunpur का कुछ लोगों से सात अप्रैल 2023 को विवाद हो गया था, जिसमे मारपीट में असलम घायल हो गए थे। एक सप्ताह तक जिला अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह घर गए और कुछ दिन के बाद 15 मई 2023 को अपने बहनाई के यहां गाजीपुर Ghazipur गए थे, वहीं पर उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप था कि मारपीट में घायल असलम को सीने में गंभीर चोट आई थी, इस वजह से उनकी मौत हुई है। हालांकि उस दौरान बगैर पोस्टमार्टम Postmortem कराए ही शव को दफन कर दिया गया था।

पुलिस के अनुसार असलम की पुत्री आसरा की तहरीर पर जावेद, जावेद की पुत्री रोमा, पत्नी मुरक्शा और पुत्र आकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले में आज सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में दो महीना 20 दिन के बाद हम्जा चिस्ती दरगाह के सामने स्थित कब्रिस्तान से कब्र खोदकर असलम का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम Postmortem के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि असलम की मौत कैसे हुई थी। साभार न्यूज 85.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने