शराबियों के उत्पात से परेशान होकर महिलाओं ने देशी शराब के ठेके के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

शराबियों के उत्पात से परेशान होकर महिलाओं ने देशी शराब के ठेके के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

जौनपुर । जिले में शराबियों के उत्पात से परेशान होकर एक गांव की सैकड़ों महिलाओं ने देशी शराब के ठेके के खिलाफ धरना दिया. प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

महिलाओं का कहना है – उनके गांव में ठेका होने से बच्चे-बड़े सभी उम्र के लोग शराब पी-पीकर जान से हाथ धो रहे हैं. गांव की कई महिलाएं विधवा हो चुकी हैं. इससे उनके परिवार के सामने आजीविका पर संकट गहरा गया है.

शराबी गांव में बहन, बेटियों को छेड़ते हैं

जौनपुर जिले के जाफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव की नाराज महिलाओं का कहना है-गांव में शराब का ठेका होने से यहां शराबियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोग नशे के आदी होते जा रहे हैं. शराबी गांव की बहन-बेटियों को आये दिन छेड़ते रहते हैं. शराबियों के उत्पात से गांव में अक्सर हंगामा होता रहता है. ऐसे में इन ठेकों को हटा दिया जा चाहिए.

बेटियों की शादी पर भी पड़ रहा है असर

गांव की महिलाओं का कहना है कि आये दिन होने वाले शराबियों के हंगामे के चलते इस गांव में दूसरे गांव से कोई आना नहीं चाहता. दूसरे गांव के लोग इस गांव में रिश्ता भी नहीं करना चाहते हैं. शराब के ठेकों के चलते यहां की लड़कियों की शादी पर बुरा असर पड़ रहा है. गांव के लड़के-लड़कियों का भविष्य दांव पर लग गया है.

पुलिस ने केस पर लिया संज्ञान

पूरे मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव में जिन महिलाओं ने देशी शराब के ठेके को बंद कराने के लिए धरना दिया था, उन्हें फिलहाल समझा बुझाकर धरना समाप्त करा दिया गया है. और जिला आबकारी अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है. साभार टीवी 9।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने