लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी युवक ने अपनी लिवइन पार्टनर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
सुशांत गोल्फ सिटी Sushant Golf City के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में गुरुवार को लिवइन पार्टनर ने फ्लैट में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फ्लैट बंद कर फरार हो गया. महिला के परिजन का जब उससे संपर्क नहीं हुआ तब वे फ्लैट पहुंचे, जहां उसका खून से सना शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एक घंटे में आरोपी को दबोच लिया. उससे देर रात तक पूछताछ जारी रही. किसी विवाद में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. रिया गुप्ता पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी रिषभ सिंह भदौरिया के साथ लिवइन में रहती थी. तलाकशुदा रिया की एक बेटी प्रिंसी भी है, जो कैंट में नानी गीता गुप्ता के यहां रहती है. आरोपी युवक ने कहा कि रिया ने उससे तलाकशुदा होने की बात को छिपाई थी. इसलिए हत्या कर दी.
ऋषभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. उसके पिता सिंचाई विभाग में क्लर्क हैं. रिया मेकअप आर्टिस्ट थी. शुरुआती जांच में सामने आया कि रिया इसी साल नवंबर से रिषभ के साथ लिवइन में रह रही थी. जानकारी के मुताबिक वह तलाकशुदा थी, इसकी जानकारी रिषभ को नहीं थी. जब उसके इसका पता चला तो इसे लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद रिषभ ने उसे मार दिया. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें