गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव के समीप सोमवार की देर रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर देहाती रौजा निवासी सुजीत कुमार यादव (38) सोमवार को बाइक से किसी काम से वाराणसी गया था। देर रात वाराणसी से वापस घर जा रहा था कि अतरसुआ गांव के समीप गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ गए। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक कृषि ग्रामीण बैंक कठवामोड में कैशियर के पद पर थे। मृतक का एक पुत्र साकेत यादव है। पत्नी प्रियंका यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई संजय यादव ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने कहा कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। साभार एचटी।
![]() |
बैंक कैशियर सुजीत कुमार यादव, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें