पुलिस से सहयोग न मिलने पर दिव्यांग ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

पुलिस से सहयोग न मिलने पर दिव्यांग ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर। बख्शा थाना क्षेत्र के मगरेतर गांव निवासी प्रमोद कुमार तिवारी ने एसपी को एक पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि उसके ही पड़ोसी मकान के सीध में डेढ़ फीट अंदर दीवार उठा लिए है।

दिव्यांग ने जब इसका विरोध किया तो उसे धमकाकर शांत कराने का प्रयास किया गया। आरोप है कि इसकी सूचना बख्शा थाने में दी गई और डायल 112 पर दी गई. पुलिस तो आयी लेकिन काम नहीं रोकी। आरोप है कि जब दिव्यांग अपने मकान का बारजा बनवाने लगा तो सभी लाठी डंडा लेकर खड़े हो गए और गाली-गलौज करने लगे और मकान का बारजा ढालने नहीं दिए।

पुलिस से सहयोग न मिलने पर दिव्यांग प्रमोद तिवारी जिले के कप्तान डॉक्टर अजय पाल शर्मा को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। साभार एचटी।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉक्टर अजय पाल शर्मा

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने