दिल्ली के मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने जौनपुर से किया गिरफ्तार

दिल्ली के मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने जौनपुर से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बम विस्फोट होने का हॉक्स कॉल करने वाले आरोपित को मेट्रो थाना पुलिस ने कॉल करने के कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

डीसीपी मेट्रो डॉ. राम गोपाल नाइक के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम राहुल गुप्ता है। वह मूलरूप से जौनपुर, उत्तर प्रदेश रहने वाला है। 13 अगस्त को कश्मीरी गेट थाना पुलिस को मेट्रो स्टेशन के अंदर बम विस्फोट की कॉल प्राप्त हुई।

स्टेशन को खाली करवा कर चलाया तलाशी अभियान

स्वतंत्रता दिवस समारोह व जी-20 को ध्यान में रखते हुए कॉल की संवेदनशीलता को देखते हुए मेट्रो पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने तुरंत स्टेशन को खाली करवा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। मेट्रो स्टेशन में रखे गए बम का पता लगाने के लिए सीआईएसएफ ने भी तलाशी अभियान में सहयोग किया, लेकिन मेट्रो परिसर में कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

कॉलर का फोन बंद मिला

उसके बाद एसीपी कैलाश चंदर व थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एएसआई तिलक राज और हवलदार हरि राम की टीम ने कॉलर के बारे में पता लगाना शुरू किया। पुलिस को कॉलर का फोन बंद मिला, लेकिन तकनीकी जांच में उसकी पहचान कर ली गई।

नशे की हालत में की कॉल

काफी मशक्कत के बाद राहुल गुप्ता को जौनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह चर्च रोड, कश्मीरी गेट पर एक स्पेयर पार्ट की दुकान में काम करता था। उसने नशे की हालत में लोगों में डर पैदा करने के लिए बम विस्फोट की फर्जी कॉल कर दी थी। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने