सुल्तानपुर। मोनिका की हत्या के आरोप में पति राहुल को गिरफ्तार किया है. यह अरेस्टिंग उसके अपने बच्चों की गवाही के बाद हुई है. हत्या की यह वारदात सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घटित हुई. आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी सेक्स रैकेट का संचालन कर रही थी.
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार के सेऊर के पास रविवार को कार में बच्चों के सामने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. अबतक पुलिस की जांच में देह व्यापार रैकेट के संचालन और इंस्टाग्राम पर अधिक सक्रियता के तथ्य उभर कर सामने आ रहे हैं, जिसे मौत का कारण बताया जा रहा है.
उन्नाव जिले के सफीपुर इलाके का रहने वाला राहुल मिश्रा अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता और दो बच्चों को लेकर बीती रात इनोवा कार यूपी 32 CJ 4541 से लखनऊ से अपनी ससुराल रायबरेली जाने के लिए निकला था. वह रायबरेली ना जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सुल्तानपुर आ गया और किमी 123 पर उतरा. कार को हाइवे के किनारे लगाकर दोनों बच्चों के सामने राहुल ने गाड़ी के अंदर ही अपनी पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी.
बता दें कि 2008 में उन्नाव के सफीरपुर के रहने वाले राहुल ने रायबरेली के एरियामिल निवासी मोनिका गुप्ता से प्रेम विवाह किया था. उन दोनों से दो बच्चे हैं. बेटी इशिका कक्षा सात और बेटा अथर्व अपर केजी में पढ़ता है. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें