भारतीय दूल्हे ने पाकिस्तानी दुल्हन से ऑनलाइन रचाई शादी, काजी ने संपन्न कराई शादी

भारतीय दूल्हे ने पाकिस्तानी दुल्हन से ऑनलाइन रचाई शादी, काजी ने संपन्न कराई शादी

जयपुर । पाकिस्तान की एक दुल्हन Bride और भारत में राजस्थान के दूल्हे ने ऑनलाइन शादी Online Marriage की और निकाह की सभी रस्में वर्चुअल तरीके से निभाई गईं। एक क़ाज़ी ने शादी संपन्न कराई और कराची में मौजूद दुल्हन ने कहा: ‘क़बूल है‘। यह खास ऑनलाइन निकाह बुधवार को जोधपुर Jodhpur में हुआ।

जोधपुर के रहने वाले ठेकेदार मोहम्मद अफजल के छोटे बेटे अरबाज ने पाकिस्तानी महिला अमीना से शादी की है। शादी कराची में होने वाली थी लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण निकाह ऑनलाइन Online Marriage किया गया। इस अनोखी शादी में अरबाज और अमीना के परिवार वालों ने ऑनलाइन रस्में निभाईं। दोनों परिवार वीडियो कॉन्फ्रेंस Video Confrence के जरिए जुड़े। कार्यक्रम स्थल पर लैपटॉप के साथ दो बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थीं। दूल्हे के पिता मोहम्मद अफजल ने कहा कि दुल्हन पाकिस्तान से जोधपुर आएगी।

‘वहां की लड़कियां और उनके परिवार भी जोधपुर Jodhpur में शादी करना चाहते हैं। वहां हमारे रिश्तेदार भी हैं। अब हम वीजा की तैयारी करेंगे। हमारे जैसे सामान्य परिवारों के लिए ऑनलाइन शादी करना सुविधाजनक है क्योंकि इसमें खर्च भी कम होता है। अगर हम निकाहनामे (विवाह प्रमाण पत्र) Marriage Certificate के साथ वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो यह आसानी से मिल जाएगा। साभार डीएसटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने