जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर छोटे लोहिया स्वं जनेश्वर मिश्र Janeshwar Mishra के जंयती बडे धूमधाम से निवर्तमान जिलाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल के अध्यक्षता में मनाया गया तथा गोष्ठी आयोजन कर मासिक बैठक हुआ उनके विचारों को बारे में चर्चा किया गया । अध्यक्षता करते हुए डां अवधनाथ पाल ने कहा समाजवादी राजनीति की चर्चा हो तो जनेश्वर मिश्र का नाम लिए बिना चर्चा पूरी नहीं होती चाहे वो नेताजी रहे हो या राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav समाजवाद पर बोलते हुए दोनों ही जनेश्वर मिश्र का नाम जरूरी तौर पर लेते है समाजवादी नेता और जनेश्वर मिश्र को छोटे लोहिया के नाम से भी पुकारते हैं जनेश्वर मिश्र समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया के बडे अनुयायियों में गिने जाते है छात्र जीवन से ही लोहिया Lohiya के विचारों का प्रभाव पड़ गया था समाजवादी युवजन सभा ज्वाईन करने पहली बार राम मनोहर लोहिया के संपर्क मे आये और लोहिया के साथ लम्बे समय तक कियें । जनेश्वर मिश्र जब जब भी सरकार मे रहे सदा कमजोर वर्ग किसानों की आवाज उठाने का काम किए और उनके कार्य काल मे जो का कमजोर शोषित वर्ग के लिए हुआ है आज भी लोग याद करते हैं। डां अवधनाथ पाल ने मासिक बैठक Monthly Meeting में कहा बताया कि 9 अगस्त को विधानसभाओं में सेक्टर स्तर पर जंन पंचायत आयोजित किया जायेगा जंन पंचायत में मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव द्वारा विकास कार्यों का जन जन तक समझना और वर्तमान सरकार द्वारा हो रहे शोषित वंचित किसान नौजवान पे हो रहे अत्याचार को बताना है बैठक मे मुख्य रूप से Ex MLA Lal Bahadur Yadav पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव, महेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव टाइगर, राहुल त्रिपाठी, हिरालाल विश्कर्मा, मेवालाल गौतम, दिनानाथ सिंह, इर्शाद मंसूरी, लाल मोहम्मद रानी रमापति यादव,अजमत अली कलीम अहमद साजिद अलीम,तारा त्रिपाठी, रामू मौर्या,रत्नाकर चौबे, घनश्याम यादव, राजदेव पाल शबनम नाज, अनील दूबे,सूर्यभान यादव,राम इकबाल आदि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें