जौनपुर। हनी ट्रैप Honey Trap के शिकार शिक्षक को बीएसए BSA ने जांच पड़ताल के बाद शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बीते कई दिनों से एक अपत्ति जनक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था.
वायरल वीडियो निलंबित Suspended हुए टीचर का बताया जा रहा है.
बीते एक सप्ताह से सोशल Media में वायरल हो रहे एक आपत्तिजनक वीडियो ने प्राथमिक शिक्षा विभाग में सनसनी फैला दिया है. यह वीडियो धर्मापुर ब्लाक के कुरेथू प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक Head Master का बताया जा रहा था. हलांकि इस वीडियो की पुष्टि अभी पूर्ण रूप से नहीं हो पायी है.
वीडियो के कारण विभाग की किरकिरी होता देख बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बीते 28 जुलाई को उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा. स्पष्टीकरण में आरोपित शिक्षक Suspended Teacher ने इस वीडियो को फेक बताते हुए कहा कि वायरल वीडियो मेरा नहीं है. किसी ने वीडियो से छेड़छाड़ करके मेरे चेहरा लगा दिया है. इस वीडियो से मै अवसाद में हूं तथा मेरी समाजिक पद प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है. ऐसा फेक वीडियो का मामला कई बार सामने आ चुका है. इस मामले में बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि यह वीडियो सामने आने के बाद खण्ड शिक्षाधिकारी BEO से जांच पड़ताल कराने के बाद आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वीडियो की पूरी जांच और पुष्टि की प्रक्रिया जारी है. साभार यूके।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें