प्रतापगढ़। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया Raja bhaiya की पत्नी भानवी सिंह ने तलाक के मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।
भानवी सिंह ने अपने जवाब के साथ राजाभैया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जान से मारने का प्रयास और महल में फायरिंग firing करने का भी आरोप लगाया है।
मीडिया Media में चल रही खबरों के अनुसार भानवी सिंह ने कोर्ट में दाखिल किए गए अपने जवाब में राजाभैया के खिलाफ कई सनसनीखेज खुलेसे भी किए हैं। भानवी का आरोप है कि तलाक का कारण संपत्ति विवाद है ही नहीं। राजा भैया Raja bhaiya के तलाक मामले में प्रॉपर्टी एंगल का झूठ गढ़ा गया है। बताया गया कि अवैध रिश्ते और लगातार टॉर्चर torture का राजा भैया की पत्नी ने विरोध किया. इसी विरोध के चलते राजा भैया ने पहले मारपीट की फिर डराया धमकाया और फिर तलाक का मुकदमा किया।.
महल के कमरे में भी की फायरिंग
आरोप लगाया कि 23 अप्रैल 2015 को राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ मारपीट की। उन्हें बुरी तरह मारा पीटा। जिसके बाद भानवी सिंह हॉस्पिटल Hospital की इमरजेंसी में भर्ती हुईं। उन्होंने अपने जवाब में मेडिकल रिपोर्ट्स और उस समय की तस्वीरें लगाई हैं। इसके अलावा राजा भैया ने अवैध प्रेम संबंध को लेकर हुए झगड़े Fight में अपने महल के कमरे में फायरिंग भी की। इस दौरान उनकी पत्नी भानवी सिंह बाल-बाल बचीं। यह भी आरोप है कि सितंबर 2020 से राजा भैया ने भानवी सिंह को अपने घर आने से रोक रखा है। इतना ही नहीं भानवी सिंह बच्चों की पढ़ाई और देखरेख का जिम्मा भी उठा रही हैं, दावा किया कि उनके पास राजा भैया के अवैध प्रेम संबंध के सबूत evidence भी हैं।
भानवी ने कोर्ट में दर्ज कराई थी एफआईआर
कोर्ट राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच तलाक के मामले पर सुनवाई कर रही है. पहले राजा भैया की पत्नी भानवी ने कोर्ट में एफआईआर FIR दर्ज कराई थी. इस संबंध में उन्होंने जोर बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. तब उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था. इन दोनों की शादी marriage 1995 में हुई थी और साल 2022 में राजा भैया ने भानवी से तलाक के लिए अदालत Court का रुख किया था. कुंडा विधायक राजा भैया का आरोप है कि भानवी कुमारी घर छोड़कर चली गई हैं और वह वापस आने से मना कर रही हैं. साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें