डीएम के आदेश पर पुलिस ने सात नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया केस

डीएम के आदेश पर पुलिस ने सात नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया केस

जौनपुर। शाहगंज नगर के मुख्य मार्ग स्थित मिल्लत नगर निवासी एक महिला के प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने शाहगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।

सोमवार को शमसुद्दीन की पत्नी साफिया ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में बताया की उनके पति ने साल 1990 में अशफ़ाक अहमद से एक जमीन खरीदे थे। व्यवसायिक उपयोग के लिए वहां कटरा बनवाया था। जिसके ऊपर बने रिहायशी मकान में उनका परिवार रहता था। पीड़िता का आरोप था कि उसके पति और अशफ़ाक के बीच दिवानी न्यायालय मे मुकदमा चल रहा है। रविवार को अशफ़ाक अहमद दो लोगों के साथ उसके घर पहुंचे और असलहे से आतंकित करने लगे। पति की गैरमौजूदगी में उसे और उनकी बेटी को मारपीट कर घर में घुस गए। और असलहा सिर पर सटाकर जबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया। आरोपियों ने सारे सामान के साथ घर पर कब्जा कर लिया। और उनके घर में रह रहे लोगों को डरा धमका कर भगा दिया। डीएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सात नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने