गाजीपुर। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया अंतर्गत सैदपुर के दो परिषदीय विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें प्रत्येक विद्यालय पर दो करोड़ रुपए खर्च कर छात्र व छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्कूलों में छात्रों की नींव को मजबूत करने के लिए आधुनिक शिक्षा पद्धति को अपनाने पर जोर दिया है। जिसके लिए (पीएमश्री योजना) प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना की शुरुआत की गई है। विद्यालयों में काम शुरू कराने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्त जारी कर दी है। सैदपुर शिक्षा क्षेत्र के बीईओ आलोक कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की उन्नति के लिए सरकारी स्कूलों को सुविधाओं और संभावनाओं से और अधिक लैस किया जाएगा। इसके तहत प्राथमिक विद्यालय सैदपुर प्रथम व उचौरी के प्राथमिक को शामिल किया गया है। यहां पर कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लासरुम समेत कई कार्य कराए जाएंगे। साथ ही मूलभूत सुविधाओं को हाईटेक किया जाएगा। साभार एचटी।
![]() |
खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर,आलोक कुमार |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें