अभी तक वह पांच सवालों का जवाब देते हुए 12.50 लाख के पड़ाव को पार कर ली हैं। वह मड़ियाहूं के
इटाए पड़राव गांव की मूल निवासी हैं। उनके चयन पर परिवार में जश्न का माहौल है। अर्चना ने शो तक पहुंचने के लिए कई परीक्षाएं पास कीं और अंत में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज उत्तर देकर वह हॉट शीट पर पहुंचने में कामयाब हुई।
बुधवार को उन्होंने एपिसोड में हाॅट सीट पर बैठकर पूछे गए पांच प्रश्नों का सही जवाब देते हुए 12 लाख 50 हजार रुपये जीती। बृहस्पतिवार को भी आगे के सवालों का जवाब देंगी। अर्चना वर्ष 2021 से केबीसी में जाने के लिए प्रयासरत थीं। आखिरकार इन तीन वर्षों की मेहनत रंग लाई और वह शो में पहुंचने में कामयाब हो गई।
उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पति डॉ. राहुल उपाध्याय, मां गीता पांडेय और पिता ओंकार पांडेय को दी। अर्चना ने एमए बीएड तक की शिक्षा हासिल की है। अर्चना के पिता का सपना था कि वह अमिताभ बच्चन से मिलें, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया लेकिन वह अपने ज्ञान के दम पर वहां पहुंची और अपने पिता का सपना साकार किया। वर्तमान में वह अपने पति डॉ. राहुल के साथ नवी मुंबई के तलोजा में रहती हैं। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें