रोडवेज डिपो में खड़ी एक बस में ड्राइवर ने फांसी लगाकर दे दी जान,पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

रोडवेज डिपो में खड़ी एक बस में ड्राइवर ने फांसी लगाकर दे दी जान,पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

गाजीपुर। रोडवेज डिपो में खड़ी एक बस में गुरुवार की दोपहर में ड्राइवर बस में रस्सी के सहारे लटकता शव मिला। चालकों ने देखा तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी और उतारकर जिला अस्पताल ले गए।

जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार अजय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी दीनापुर थाना कंरडा संविदा पर रोडवेज बस चलाता था। वह कचहरी स्थित सिकंदरपुर में किराये पर रहता था। गुरुवार को रोडवेज परिसर के वर्कशॉप में गाड़ी खड़ी थी। इस दौरान अन्य चालकों ने देखा तो उसका शव गमछे के सहारे फंदे से लटका था। कर्मचारियों ने देखा तो इस बात की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। जिला अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एआरएम बीके पांडेय ने बताया कि चालक का शरीर काला पड़ गया था। मामला संदिग्ध लग रहा है। सुबह के समय 11 बजे वह मौजूद था। पुलिस को जानकारी दे दी गई है। वहीं थानाध्यक्ष कोतवाली टीबी सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने